Wednesday, February 6, 2019

पुसौली में अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने किया ध्वस्त, असलहों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

भभुआ। कुदरा थानाक्षेत्र के पुसौली बाजार में देर रात दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके अपराध के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया। कुदरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल के पास बाइक पर सवार तीन अपराधी असलहों के साथ किसी वारदात की तैयारी में हैं। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बिना देर किए स्थल पर पहुंचकर दो अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनका तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने कुदरा थाना पर प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी मोहनिया थानाक्षेत्र के बरहुली व अंवारी गांवों के हैं। भाग निकलने में कामयाब रहा उनका साथी भी बरहुली गांव का ही है। उनमें से दो अपराधी पूर्व में साल 2017 में मोहनिया थानाक्षेत्र के एक लूट कांड में जेल जा चुके हैं। अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद की गई है। वे बिना नंबर की जिस बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ थानाध्यक्षों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने कामयाबी हासिल की।
kudra
कुदरा थाना पर प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ

कैमूर टाइम्स के लिए रंजन त्रिगुण की रिपोर्ट