Sunday, February 3, 2019

कैमूर से बाइक व मोबाइल लूटकर यूपी में खपाने बाला चेलवा गिरोह से जुड़ा सरगना गिरफ्तार

भभुआ। कैमूर जिले से बाइक व मोबाइल लूट कर यूपी में खपानेवाले चेलवा गिरोह से जुड़े सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार सरगना श्रवण कुमार यादव रामगढ़ थानाक्षेत्र का निवासी है। जिसके पास से दो कारतूस के साथ एक रिवाल्वर व लूट में इस्तेमाल होने वाली मोबाइल बरामद की गई है। पुलिस को यह कामयाबी मोबाइल सर्विलांस के आधार पर हुई कार्रवाई में  मिली।
मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होते होते बचे हैं। लेकिन सभी की पहचान हो चुकी है और पुलिस द्वारा उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सरगना का आपराधिक इतिहास रहा है। यह पूर्व में पुराने चेलवा गिरोह से जुड़ा रहा है। इसने कई शातिर अपराधियों के साथ मिलकर लूट पाट को अंजाम देते हुए व्यवसाई को गोली मारी थी। यह गिरफ्तार भी हुआ था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद इसने यूपी के सरगनाओं के संपर्क में आकर चार-पांच लोगों का नया गिरोह बनाया तथा यूपी, बिहार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा। यह गिरोह रामगढ़, दुर्गावती, मोहनिया व कुदरा में मोटरसाइकिल व मोबाइल लूटकर यूपी में खपाता था। गिरफ्तार सरगना ने चार-पांच कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
रामगढ़
रामगढ़ में प्रेस वार्ता करते मोहनिया एसडीपीओ

कैमूर टाइम्स के लिए दिलीप उपाध्याय की रिपोर्ट