Sunday, February 3, 2019

परिवहन मंत्री के प्रभार वाले जिले में नासूर बनी ओवरलोडिंग, अब प्रवर्तन अवर निरीक्षक पर हुआ हमला

भभुआ। बिहार के परिवहन मंत्री के प्रभार वाले जिले में ओवरलोडिंग की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। हाल के दिनों में जहां एनएच 2 पर ओवरलोडिंग बहुत अधिक बढ़ गई है, वहीं परिवहन माफियाओं ने अब अधिकारियों पर हमले भी शुरू कर दिए हैं। ताजा घटना शनिवार को घटी, जब माफियाओं ने एनएच 2 पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक छुड़ाने के लिए पहले परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक ललित दुबे पर दबाव बनाया तथा दुर्व्यवहार व गाली गलौज की। बाद में उन पर हमला कर उनके दस्ते द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने साथी को छुड़ा लिया तथा उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पूरा मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री सूबे के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला हैं। इस बीच जिला परिवहन पदाधिकारी पीके झा ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
Check post
हमले में क्षतिग्रस्त वाहन

कैमूर टाइम्स के लिए दिलीप उपाध्याय की रिपोर्ट