Monday, February 4, 2019

डीएम के गांव के युवकों के मोबाइल व पर्स पर चोरों ने किया हाथ साफ

भभुआ। मोहनिया में किराये के मकान में रह रहे 9 युवकों के मोबाइल व पर्स चोरों ने रात में चुरा लिए। वे उनके एटीएम कार्ड भी लेते गए। वारदात के बाद पीड़ित युवकों ने मोहनिया थाने में आकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई।
उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन युवक मोहनिया के वार्ड संख्या 7 स्टुवर गंज मोहल्ले में किराए के कमरे में रह कर ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में प्रोडक्ट सेलिंग की ट्रेनिंग लेते हैं। वे रात में सोने के बाद तड़के 4 बजे जब जगे तो पाया कि उनमें से 9 लोगों की मोबाइलें चुरा ली गई थीं। चोर एटीएम कार्ड व पर्स भी चुरा ले गए थे। पर्स में करीब दस बारह हजार रुपए थे। पीड़ित युवकों का अनुमान है कि रात के करीब 2 बजे चोरी की घटना हुई। उन्होंने बताया कि वे सीतामढ़ी जिले के  निवासी हैं। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी भी उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद उन्होंने उन्हें इसकी जानकारी दी तथा उनकी सलाह के मुताबिक मोहनिया थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने बताया कि चोरी गई मोबाइलों का डिटेल निकाला जा रहा है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Dm Dr. Nawal Kishor Choudhary
रिपोर्ट लिखाने पहुंचे पीड़ित युवक

कैमूर टाइम्स के लिए दिलीप उपाध्याय की रिपोर्ट