Monday, February 4, 2019

भभुआ में अधिकारियों ने रक्तदान कर की सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

भभुआ। कैमूर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के मौके पर परिवहन विभाग की तरफ से सदर अस्पताल भभुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी प्रभात कुमार झा व अन्य कर्मियों ने रक्तदान कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी ग्रामीणों से मेरी अपील है कि लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। बहुत तेज गाड़ी न चलाएं। हर समय हेलमेट का उपयोग करें, जिससे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। जिंदगी बहुत कीमती है, जल्दबाजी में इसे न गवाएं। कोई भी दुर्घटना नियमों की अनदेखी करने पर ही घटती है। अगर लोग नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में कमी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि बाइक सवार लोगों से अनुरोध है कि वे लोग हेलमेट जरूर पहनकर चलें। पुलिस के भय से हेलमेट का उपयोग न करें, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें। कार चलाते समय ड्राइवर अपनी सीट बेल्ट को बांधकर रखें, जिससे दुर्घटनाओं में बचाव हो सके। एमवीआई रंजीत कुमार ने कहा कि कई बार हम लोगों ने देखा है कि दुर्घटना होने के बाद अक्सर लोगों को ब्लड की जरूरत होती है और वह समय पर आसानी से मिल नहीं पाता। इसलिए हम लोग 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह ब्लड डोनेट करके मना रहे हैं। सभी लोगों से आग्रह है कि सभी लोग ब्लड डोनेट करें, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।
Blood Donation
भभुआ में रक्तदान करते जिला परिवहन पदाधिकारी

कैमूर टाइम्स के लिए दिलीप उपाध्याय की रिपोर्ट