मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक भभुआ के व्यवसाइयों प्रभात कुमार अग्रवाल व नंदू जयसवाल की खाद्य तेल एजेंसियों के लिए अपने सहकर्मी शराफत हुसैन के साथ कुदरा के दुकानदारों से सरसों तेल की बकाया राशि का तगादा करने के लिए आया हुआ था। वह अपने सहकर्मी के साथ लालापुर बाजार से बकाया राशि कलेक्ट कर वापस भभुआ लौटने के लिए कुदरा बस स्टैंड पर जा रहा था। वह नेशनल हाईवे के लालापुर वाले छोर पर ही था कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और उनके पास मौजूद रुपयों के दो थैले लूट कर अपने वाहन से भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो रिक्शा से घायल युवक को कुदरा पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक व एक या दो एएनएम के अलावा अन्य कोई कर्मी मौजूद नहीं दिखा। अस्पताल के कर्मियों के अभाव में कुदरा थाना के पुलिस पदाधिकारियों को खुद स्ट्रेचर उठाकर घायल युवक को एंबुलेंस में पहुंचाना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय व्यवसाइयों में खौफ व्याप्त है।
घायल खाद्य तेल एजेंसी कर्मी |
कैमूर टाइम्स के लिए रंजन त्रिगुण की रिपोर्ट