Friday, February 15, 2019

अपराधियों ने भभुआ के सरसों तेल व्यवसाइयों के कर्मी को गोली मार 3 लाख की राशि लूटी

भभुआ। बाइक पर सवार अपराधियों ने भभुआ के सरसों तेल व्यवसाइयों के कर्मी को कुदरा में गोली मारकर करीब तीन लाख रुपए की राशि लूट ली। घायल कर्मी राकेश कुमार शर्मा बेलांव थाना के पसाईं गांव का निवासी बताया जा रहा है। गोली उसकी जांघ में लगी है। यह घटना कुदरा के भभुआ रोड मोड़ चौराहा पर एनएच 2 के उत्तरी साइड में शुक्रवार की शाम करीब 5:15 बजे की बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही कुदरा पीएचसी पहुंचे मोहनिया के एसडीपीओ रघुनाथ सिंह घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भिजवाने के पश्चात स्थानीय पुलिस को साथ लेकर हमलावरों की तलाश में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक भभुआ के व्यवसाइयों प्रभात कुमार अग्रवाल व नंदू जयसवाल की खाद्य तेल एजेंसियों के लिए अपने सहकर्मी शराफत हुसैन के साथ कुदरा के दुकानदारों से सरसों तेल की बकाया राशि का तगादा करने के लिए आया हुआ था। वह अपने सहकर्मी के साथ लालापुर बाजार से बकाया राशि कलेक्ट कर वापस भभुआ लौटने के लिए कुदरा बस स्टैंड पर जा रहा था। वह नेशनल हाईवे के लालापुर वाले छोर पर ही था कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और उनके पास मौजूद रुपयों के दो थैले लूट कर अपने वाहन से भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो रिक्शा से घायल युवक को कुदरा पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक व एक या दो एएनएम के अलावा अन्य कोई कर्मी मौजूद नहीं दिखा। अस्पताल के  कर्मियों के अभाव में कुदरा थाना के पुलिस पदाधिकारियों को खुद स्ट्रेचर उठाकर घायल युवक को एंबुलेंस में पहुंचाना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय व्यवसाइयों में खौफ व्याप्त है।
Bhabua
घायल खाद्य तेल एजेंसी कर्मी

कैमूर टाइम्स के लिए रंजन त्रिगुण की रिपोर्ट