Wednesday, January 30, 2019

Young man sexually exploited the girl in his aunty's village/युवक ने मौसी के गांव में किया लड़की का यौन शोषण

भभुआ। कैमूर जिले में अपनी मौसी के गांव आए युवक ने वहां की एक भोली भाली लड़की को शादी करने का झांसा देकर 9 महीने तक यौन शोषण करता रहा। यह बात तब सबके सामने आ गई जब ग्रामीणों ने युवक व लड़की को बंद कमरे में देख लिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पहुंची महिला थाना की पुलिस युवक और लड़की को हिरासत में लेकर भभुआ लाई। जहां पुलिस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में थी, वहीं लड़की को मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि युवक चैनपुर थानाक्षेत्र के मुर्री गांव का रहने वाला है। जिसकी मौसी भभुआ थानाक्षेत्र में रहती है। युवक ने अपनी मौसी के गांव आकर हमारी लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया। वह उससे शादी करने का झूठा आश्वासन देकर 9 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब हम लोगों ने दोनों को एक साथ कमरे में देखा तो पुलिस को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि अब जबकि युवक हमारी लड़की का जीवन बर्बाद कर चुका है, हम चाहते हैं कि उससे लड़की की शादी हो जाए, ताकि लड़की का जीवन बच सके। वहीं भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भभुआ महिला थानाध्यक्ष  घटनास्थल पर गईं और युवक व लड़की को हिरासत में लेकर थाना ले आईं। जहां युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कैमूर टाइम्स के लिए मुकुल जायसवाल की रिपोर्ट